Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल से काम कर लौट रहे मजदूर को रौंदा

*अनियंत्रित ट्रक ने मोटरसाइकिल से काम कर लौट रहे मजदूर को रौंदा*

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

बालुमाथ थाना क्षेत्र के मकईयाटाड से धाधु जाने वाली पककी सडक़ पर माँडल स्कूल के पास अनियंत्रित ट्रक नंबर UP65HT3557 ने हेमपुर से राजमिस्त्री का काम कर अपने गांव धाधु मोटरसाइकिल से लौटने के दौरान करीब साम 5:30 बजे के करीब एक बेकाबू 12 चकका ट्रक ने मोटरसाइकिल समेत मजदूर को अपने चपेट ले लिया जिससे से धाधु गांव के मनान खान पिता स्व सरीफ खान उम्र करीब 50 वर्ष को ट्रक के द्वारा चपेट आने से बुरी तरह घायल हो गए

जिससे मनान खान गंभीर रुप घायल होकर सडक मे पड़े हुए थे जिन्हें राहगीरों की मदद से बालुमाथ सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर सुरेश राम एवं उनके सहयोगी मोहम्मद मजहर गुलाब कुरैशी के द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति के देखते हुए बेहतर उपचार के लिए रांची रिम्स भेजा गया जबकि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया है मामला बालुमाथ थाना क्षेत्र का है

Related Post