Breaking
Mon. Nov 17th, 2025

बरवाडीह पुलिस की क्षेत्र में दशतक से अपराधी में खौफ , मिली बड़ी सफलता पकड़ा गया जेजेएमपी का उग्रवादी.समर्थक ,बीपिन कुमार,।

बरवाडीह पुलिस की क्षेत्र में दशतक से अपराधी में खौफ , मिली बड़ी सफलता पकड़ा गया जेजेएमपी का उग्रवादी.समर्थक ,बीपिन कुमार,।

बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह:-बेतला जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजनी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जेजेएमपी संघटन का एक उग्रवादी गिरफ्तार। बताते चले कि जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एरिया कमांडर सूरज जी के दस्ता का कुछ सदस्य किसी घटना को अंजाम देने के लिए खुरा हाई स्कूल के आसपास हथियार लेकर घूम रहे थे। जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर बरवाडीह एसडीपीओ दिलू लोहार के नेतृत्व वाली टीम और थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के अथक प्रयास से एक जेजेएमपी उग्रवादी को गिरफ्तार किया गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ दिलु लोहार ने बताया कि जहां कुछ उग्रवादी भागने में सफल रहे।वही उग्रवादी बिपिन कुमार उम्र 20 वर्ष के पास से एक देसी कट्टा पांच जिंदा गोली एक प्लेट एक खोखा और एक इंसास राइफल का खाली मैगजीन बरामद किया गया।

Related Post