पोटका प्रखंड : हल्दीपोखर विक्षिप्त महिला को इलाज के लिए MGM हस्पताल भेजा गया।
हल्दीपोखर से विक्षिप्त महिला को मुखिया सुनील मुंडा एवं दुकानदार समिति के सहयोग से मैक्सी टैक्सी में इलाज हेतु शुक्रवार शाम को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया। मौके पर सुरेन्द्र सरदार, सुरज मंडल, गोप,रंजन दास,अभिजीत सेन, विशाल गुप्ता,अरविंद गुप्ता,सपन दास ,राजु गोप चौकिदार नेउल गोप, उपस्थित थे।
हल्दीपोखर/से रंजन दास कि रिपोर्ट।