– पोटका प्रखंड अंतर्गत गोयाल काटा पंचायत मंडप में झारखंड सरकार द्वारा चलाया जा रहा आपके अधिकार आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुई इस कार्यक्रम में पोटका प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद एवं जिला परिषद हीरामणि मुर्मू मुख्य रूप से उपस्थित रहे इस शिविर में गोयाल काटा पंचायत के विभिन्न गांव के लोग पहुंचे हुए थे पंचायत मंडप में प्रखंड के हर विभागीय स्टॉल लगा हुआ था जिसमें वृद्धा पेंशन विधवा पेंशन आधार कार्ड राशन कार्ड बनाने के लिए पंचायत के विभिन्न गांव से महिला एवं पुरुष पहुंचे हुए थे साथ में मुख्यमंत्री फूलों झानो योजनाओं के अंतर्गत लाभुक महिला को 10 10 हजार का चेक वृद्धा पेंशन के शिकृति पत्र एवं कंबल लाभुकों के बीच दिया गया इस मौके पर पंचायत के पंचायत सेवक महावीर महतो मुखिया सीताराम हासदा ग्राम प्रधान कीस्टों नायक झामुमो के जगन्नाथ सोरेन सिमाल हसदा लक्ष्मण नायक विद्या नायक परुस्तम मुंडा घासीराम सरदार श्याम चरण मुर्मू गाजी हासदा भद्रा मोहन हेंब्रोम जसोई मुर्मू रामदास टुडू आदि उपस्थित रहे
गोयाल काटा पंचायत मंडप में आपके अधिकार आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम का आयोजन हुआ
