संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ के प्रांगण में 2 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को दो दिवसीय युवा दिवस सह डेसनिअल समारोह का शुभारंभ हुआ। कॉलेज अपने संरक्षक संत जेवियर फ्रांसिस का पर्व 3 दिसंबर को मनाता है। इस वर्ष इस अवसर पर महाविद्यालय में कॉलेज डे व यूथ फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.फा. एम के जोश ने किया। यह कार्यक्रम अगले दिन 3 दिसंबर तक चलेगा। वहीं 3 दिसम्बर दिन शुक्रवार को कॉलेज में प्रातः 10: 30 से मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लातेहार उपायुक्त अबु इमरान,व विशिष्ट अतिथि मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह एवं हजारीबाग के फादर संतोष शामिल होंगे।
इस दो दिवसीय युवा दिवस सह डेसनिअल समारोह के कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालय जिसमें संत जेवियर एकेडमी रामपुर महुआडांड़ ,संत जेवियर एकेडमी नेतरहाट, संत मिखाएल स्कूल साले, संत जेवियर स्कूल गोटगांव, प्रोजेक्ट स्कूल, संत जोसेफ स्कूल, संत तेरेसा बालिका विद्यालय एवं संत जेवियर कॉलेज के विद्यार्थि शामिल होकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया । कॉलेज डे के प्रथम दिन रंगोली , निबंध, क्ले आर्ट, बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, ड्राइंग, पेंटिंग, सोलो सांग, सोलो डांस, फैंसी ड्रेस, फेस पेंटिंग, स्पीच,मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
बता दें कि संत जेवियर महुआडांड़ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति दूर तक अपनी रोशनी फैला रही है। महुआडांड़ जैसे ग्रामीण इलाके के सभी विद्यार्थी को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में भरपूर मदद कर रहा है। आज संत जेवियर में 11 विभाग के साथ सैकड़ो विद्यार्थी अध्ययनरत हैं । इस क्षेत्र के विद्यार्थी एवं अभिभावक कॉलेज के साथ-साथ अपने भविष्य की उज्जवल कामना करते हुए लगातार मेहनत कर रहे है। आज से 10 वर्ष पूर्व महुआडांड़ जैसे ग्रामीण इलाके के विद्यार्थी शिक्षा के लिए शहर की ओर अध्ययन करने के लिए प्रस्थान करते थे। परंतु अब विद्यार्थियों को महुआडांड़ में ही उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज उपलब्ध हो गया है।
वहीं इस कार्यक्रम में डॉ. संजय बाड़ा,सि. कैस्लिन डॉ.अनिल टेटे, प्रो विभा,प्रो मैक्स, प्रो जॉनविनोद, प्रो रोनित,प्रो अभय सुकुट, प्रो नीला ,प्रो विउला, प्रो नेहा प्रो शेफाली, प्रो मनीषा, प्रो शशि, प्रो ज़फर, प्रो आलिया, कॉलेज के सभी विद्यार्थी एवं सभी स्कुलो से आए छात्र मौजूद थे।