Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

जिलानी अंसारी के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे, बंधु तिर्की सिसई

जिलानी अंसारी के परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे, बंधु तिर्की

गुमला

सिसई:- प्रखंड के बघनी गांव मे वर्ष 2019 विधानसभा चुनाव के दौरान सिसई विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या36 पर हुए गोली कांड में मृतक जिलानी अंसारी को दो वर्ष बित जाने के बाद भी आज तक इंसाफ नहीं मिलने और निर्दोष ग्रामीणों को झूठे केस में फंसाने को लेकर अंजुमन इस्लामिया बघनी का एक प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और इंसाफ की गुहार लगाईl इस पर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जिलानी अंसारी के परिजनों को इंसाफ दिलाया जाएगा मैं भी गोलीकांड के बाद वहां गये थे और ग्रामीणों से पूरी जानकारी लिया था ग्रामीणों ने जिलानी अंसारी की मौत गोली लगने से बताई थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उससे चाकू द्वारा हत्या बताया गया है जिसकी हम दुबारा जांच की मांग करेंगे और निर्दोष ग्रामीणों के उपर हुए केस को भी हटाने के लिए डीजीपी से मिलेंगे प्रतिनिधमंडल में सिसई प्रखंड कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष बैबुल अंसारी युवा नेता आज़ाद अंसारी, रजब अंसारी, सेक्रेटरी असरारुल हक, पूर्व सदर सरीफुद्दीन अंसारी,इशाक अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी थे।

Related Post