बरवाडीह ,बेतला,
पैसेंजर ट्रेन से गिरकर 9,वर्ष के विकास कुमार छात्र हुआ घायल,
बरवाडी संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर चोपन गोमो पेसेंजर ट्रेन से गिरकर छात्र विकास कुमार हुआ घायल ,जिसके बाद बरवाडीह के स्थानिय युवकों के सहयोग से बरवाडीह समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुचा कर इलाज कराया जिसके इलाज के बाद विकास कुमार को केचकी लालीमाटी गांव एम्बुलेंस से भेजा गया ।