Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 52 मामलो का निष्पादन

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 52 मामलो का निष्पादन

बरवाडीह संवाददाता अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 52 मामलो का निष्पादन बरवाडीह के छेन्चा पंचायत सचिवालय में बुधवार को आपके अधिकार ,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ राकेश सहाय,मुखिया भुनेश्वर सिंह और सुभाष राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमे पेयजल के पांच,मुख्यमंत्री पशु धन योजना के 10,ई श्रमिक कार्ड के छह,नया राशन कार्ड बनाने के लिए सात,केसीसी लोन के तीन,जॉब कार्ड के 10,पेंशन के 13 सहित 97 ग्रामीणों के मामले आये। इसमे 52 मामलों का निपटारा किया गया। शेष मामले को निष्पादन के लिए अग्रसारित किया गया। कार्यक्रम में आपूर्ति विभाग,स्वास्थ्य विभाग,बिजली विभाग,मनरेगा,अंचल विभाग आदि विभागों का कैम्प भी लगाए गए थे। मौके पर बीडीओ राकेश सहाय ने कहा कि सरकार के द्वारा ग्रामीणों को सरकारी लाभ देने के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित हरेक पंचायत में किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम से ग्रामीणो की समस्याओं का निष्पादन भी हो रहा है। साथ ही उन्हें कल्याणकारी योजनाओ का भी लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम में बीसीओ अनुज कुमार शरण,अलीहसन,रोजगार सेवक उज्ज्वल कुमार आदि कर्मी मौजूद थे।

31 लोगो को लगाया गया कोरोना टीका

बरवाडीह। बरवाडीह के छेन्चा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मेडिकल टीम के द्वारा 31 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया।बीडीओ राकेश सहाय ने यह जानकारी दी।उंन्होने बताया कि इस कार्यक्रम से कोरोना टीका लेने के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता भी आ रही है।

Related Post