Breaking
Wed. Mar 12th, 2025

एकलव्य स्कूल भवन निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप, जांच कर कार्रवाई की मांग गुमला

एकलव्य स्कूल भवन निर्माण में भारी अनियमितता का आरोप, जांच कर कार्रवाई की मांग गुमला

एकलव्य विद्यालय निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है : विजय सिंह ।गुमला

कम्युनिस्ट पार्टी व झारखंड नवनिर्माण दल के नेता व कार्यकर्ताओं ने जेएनडी के संयोजक विजय सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों की शिकायत पर जिले के सिसई प्रखंड स्थित कुलकूपी महुआटोली गांव में हो रहे घटिया एकलव्य विद्यालय निर्माण का जायजा लेने निर्माण स्थल पहुंचे और निरीक्षण के दौरान पाया कि प्राक्कलन को ताक पर रखकर घटिया निर्माण कार्य हो रही है । विभाग के इंजीनियर के अनुपस्थिति में जैसे तैसे कार्य किया जा रहा है । मजदूरों को मात्र 230 रुपए मजदूरी दी जा रही है , इस पर जेएनडी के संयोजक विजय सिंह ने कहा कि कार्यकारी एजेंसी कार्य को पेटी पर दिए हुए हैं और पेटी ठेकेदार द्वारा प्राक्कलन के आधार पर कार्य नहीं कराई जा रही है । श्री सिंह ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि निर्माण कार्य में सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई के साथ साथ आंदोलन भी किया जाएगा । इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता आदित्य सिंह , धर्मपाल उरांव तथा ग्राम प्रधान सुरेश भगत , रघुनंदन सिंह , राजपत उरांव , बिगन सिंह , रुपू उरांव , प्रकाश यादव , बालेश्वर हजाम , पछुआ उरांव , राजधानी उरांव , अनिल यादव के अलावे गांव के महिला व पुरुष काफी संख्या में उपस्थित थे ।

Related Post