Breaking
Fri. Mar 28th, 2025

बरवाडीह के छेन्चा में कब्रिस्तान के पास शेड निर्माण विवाद में फंस गया है। जिस कारण शेड निर्माण अधर में लटका हुआ है।

कब्रिस्तान के पास शेड निर्माण विवाद में फंसा

बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह।बरवाडीह के छेन्चा में कब्रिस्तान के पास शेड निर्माण विवाद में फंस गया है। जिस कारण शेड निर्माण अधर में लटका हुआ है। बता दे कि करीब डेढ़ महीने पहले जिला परिषद से शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ था। करीब दो लाख रुपये से बनने वाले इस शेड का निर्माण स्थल पर ग्रामीणों ने आपत्ति जतायी और उस जमीन को देव स्थल बता कर काम पर रोक लगा दी थी । साथ ही प्रखण्ड कार्यालय में इसकी शिकायत भी की गई। उसी समय से शेड निर्माण का कार्य बन्द है। ठीकेदार अशरफी यादव ने इसकी पुष्टि की है। कहा कि जमीन विवाद का निष्पादन में देरी की जा रही है। जिससे शेड का निर्माण शुरू नही हो पा रहा है।

Related Post