लातेहार : मंगलवार को बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों से परेशान ग्रामीणों ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित वन विभाग कार्यालय के गेट पर एक दिवसीय धरना दिया।
बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
धरना के माध्यम से लोगों ने कई मांगे रखी और राजपाल के नाम बालूमाथ वन विभाग के वनपाल लियाकत अंसारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि विगत डेढ़ वर्षो से बालूमाथ थाना क्षेत्र जंगली हाथियों के उत्पात से लोग परेशान हैं। आधे दर्जन से अधिक लोगों की जानें जा चुकी है। जबकि सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी फसल को बर्बाद कर दिया गया है।
आगे बताया है कहा कि वन विभाग द्वारा फसल की मुआवजा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। जिसे देखते हुए प्रति एकड़ 20 से ₹30000 का मुआवजा प्रभावित किसानों को दिया जाए और इस क्षेत्र से जंगली हाथियों को वन विभाग भगाने के लिए सार्थक प्रयास करें नहीं तो प्रभावित क्षेत्र की ग्रामीण जनता बाध्य होकर सड़क पर उतरेगी। जिसकी जवाबदेही विभागीय अधिकारियों की होगी।
इस एक दिवसीय धरना का नैतिक समर्थन बालूमाथ प्रखंड भाजपा कमेटी ने भी देते हुए मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, ऐसी मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री सूरज कुमार, किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रघुनंदन सोनी, बिंदेश्वर महतो, हीरालाल महतो समेत प्रभावित क्षेत्र के काफी संख्या में महिला व पुरुष मौजूद रहे।