Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

विधायक जिगा मुंडा ने सिसई का किया दौरा, जैरा के पड़हा जतरा कार्यक्रम में हुए शामिल

गुमला

विधायक जिगा मुंडा ने सिसई का किया दौरा, जैरा के पड़हा जतरा कार्यक्रम में हुए शामिल

गुमला। सिसई विधानसभा क्षेत्र के झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक जिगा मुंडा ने सिसई प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया और जैरा गांव में आयोजित किए गए पड़हा जतरा के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए उन्होंने पडहा जतरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि गांव की पारंपरिक संस्कृति को बचाए रखना सभी लोगों का दायित्व है उन्होंने पडहा जतरा के कार्यक्रम में शिरकत किए गए सभी लोगों को बधाई देते हैं देश और समाज के विकास के लिए मिलकर कार्य करने की अपील की मौके पर सैकड़ों की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के पार्टी पदाधिकारी एवं ग्रामीण जनता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Related Post