Breaking
Tue. May 13th, 2025

शिक्षक संघ की बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार, संघ का धरना प्रदर्शन 17 दिसंबर को  

शिक्षक संघ की बैठक में आंदोलन की रणनीति तैयार, संघ का धरना प्रदर्शन 17 दिसंबर को

 

झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन सुखदेव नगर रांची में प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र शक्ल जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव श्री गंगा प्रसाद यादव जी भी उपस्थित हुए। बैठक में सभी जिला के अध्यक्ष एवं सचिव भाग लिये। झारखंड सरकार द्वारा जारी नई अधिसूचना संख्या 2144 दिनांक 02 नवंबर 2021 जिसमे राज्य के विद्यालयों का समय पूर्वाहन 8:50 बजे से अपराहन 4:00 बजे तक किया गया है ,को वापस लेने के लिये राज्यस्तरीय आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों ने कहा कि यह अधिसूचना शिक्षा के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी काला कानून साबित होगा । इससे प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था चौपट हो जाएगी बच्चे विद्यालय से दूर भागने लगेंगे। जहां तक शिक्षा अधिकार अधिनियम के अंतर्गत शिक्षण दिवस एवं शिक्षण घंटों का सवाल है, तो झारखंड में पूर्व से ही उससे अधिक शिक्षण घंटे विद्यालयों में व्यतीत किए जा रहे हैं । प्राथमिक विद्यालय में 200 शिक्षण दिवस एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में 220 शिक्षण दिवसं की तुलना में झारखंड में प्रत्येक वर्ष लगभग 250 शिक्षण दिवस विद्यालय संचालित हो रहे हैं ।इस क्रम में तय किया गया कि संघ का एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड के माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मिलकर इस अधिसूचना को रद्द करने एवं अन्य शिक्षक समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। तत्पश्चात 17 दिसंबर 2021 को राज्यपाल के समक्ष प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक एक दिवसीय धरना देंगे।तत्पश्चात यदि राज्य सरकार नही मानती है तो जिलो में भी चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा। आगे की रूपरेखा बाद में तय की जाएगी आज के इस बैठक में झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शुक्ला , महासचिव निखिल मंडल, वरीय उपाध्यक्ष रणविजय तिवारी , उपाध्यक्ष मैनेजर मैनेजर प्रसाद सिंह, जितेंद्र दुबे ,अमित महतो , हरिद्वार महतो, वशिष्ठ नारायण दुबे ,अजीत गोराई, समीर पांडे निरंजन शर्मा ,अवध बिहारी मिश्रा, केके वर्मा ,कमलेश्वर पांडे, जवाहर लाल महतो, आनंद माझी, गुरु प्रसाद महतो एवं सभी जिलों के शिक्षक प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित हुए।

Related Post