– पोटका एवं डुमरिया बॉर्डर के सामने स्थित रंगामांटिया पुलिस पिकेट पहुंचे ग्रामीण एसपी श्री नाथू सिंह मीणा उन्होंने पिकेट पहुंचकर पिकेट का निरीक्षण करते हुए जवानों से मिलकर पिकेट में पानी बिजली सुरक्षा आदि का जायजा लेते हुए एसपी श्री नाथू सिंह मीणा द्वारा बॉर्डर पर स्थित पुलिस पिकेट के जवानों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोई दिशा निर्देश दिया गया जवानों ने एसपी साहब को समस्या बताई की मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण जवानों को कम्युनिकेशन मैं काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है एसपी श्री नाथू सिंह मीणा जवानों उत्साह एवं हौसला बढ़ाते हुए संपर्क स्थापित करने का दिशा निर्देश दिया वही एसपी साहब का निरीक्षण को लेकर पिकेट के जवानों के अंदर काफी उत्साह दिखाई दी वहीं वापस आने के समय एसपी साहब कव्वाली थाना का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए निरीक्षण मैं मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद इंस्पेक्टर इंद्रदेव राम उपस्थित रहे
पोटका एवं डुमरिया बॉर्डर स्थित रंगा मांटिया पुलिस पिकेट मैं निरीक्षण हेतु पहुंचे ग्रामीण एसपी श्री नाथू सिंह मीणा
