Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में कालूबथान पुलिस ने अवैध खदानों को जेसीबी मशीन से भराई करवाया,कोल माफियाओ में हड़कंप

*निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में कालूबथान पुलिस ने अवैध खदानों को जेसीबी मशीन से भराई करवाया,कोल माफियाओ में हड़कंप*

 

निरसा(धनबाद) : अवैध उत्खनन कर कोयले के कारोबार करने वाले कारोबारियों पर एक बार फिर हड़कंप मच गया ।जब निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार और कालूबथान पुलिस वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेश पर उत्खनन क्षेत्र में पहुंच गए हालांकि इस दौरान पुलिस को पहुंचते देख मौजूद लोग वहां से भाग निकले। जानकारी के अनुसार वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार निरसा एसडीपीओ पीतांबर सिंह खेरवार के नेतृत्व में कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा अपने दल बल के रविवार और सोमवार को कालूबथान क्षेत्र में अवैध उत्खनन खदानों का जेसीबी मशीन से भराई करवाया। जिसमे सांगामहल में बड़े पैमाने पर अवैध खदान बनाकर कोल माफिया द्वारा कोयले का काला कारोबार किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने सीआईएसएफ टीम के सहयोग से जेसीबी मशीन बुलवाकर पूरी खदान को भराई करवाया और कोल माफिया द्वारा किए गए मेहनत पर पानी फेर डाला। जिसके बाद से क्षेत्र के कोयले के अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कोयले के अवैध कारोबारियों पर पुलिस द्वारा पूरी तरह से शक्ति से बरती जाएगी। और उत्खनन खदान क्षेत्रों को भराई करवाई जाएगी।

Related Post