Thu. Oct 24th, 2024

असली और नकली दवाओं की पहचान से पहले ही शुक्रवार को चोरी हो गई है. मामले को लेकर लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

रांची// कोरोना काल में रांची के बाजार में नकली दवाओं को बड़े पैमाने पर खपाया गया. सूचना मिलने पर ड्रग कंट्रोलर ने छापेमारी करते हुए करीब डेढ़ करोड़ की दवाओं से भरे 8 गोदाम को सील कर दिया था. दवा के जब्त नमूने को सदर अस्पताल परिसर के ड्रग एंड फ़ूड कंट्रोल कार्यालय में रखा गया था, लेकिन असली और नकली दवाओं की पहचान से पहले ही शुक्रवार को चोरी हो गई है. मामले को लेकर लोअर बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. मामले की जांच को लेकर आज लोअर बाजार पुलिस की टीम सदर अस्पताल पहुंची. टीम का नेतृव सिटी डीएसपी दीपक कुमार कर रहे थे. वहीं थाना प्रभारी संजय कुमार समेत थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे.

Related Post