आपके दरवाजे तक पहुंचेगी सरकार, आप दें साथ, गांवों का होगा विकास.हेमन्त सोरेन
लातेहार ,माननीय मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन सोमवार को लातेहार पहुंचे जहां उन्होंने वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर के वंशजों के गांव कोने में आयोजित आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत की l उन्होंने वीर शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया l उन्होंने 2000 गुब्बारा उड़ा कर आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सह विकास शिविर का शुभारंभ किया। माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार ने यह अनुभव किया कि यदि आमजन सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए सरकार और प्रशासन तक नहीं आ पा रहे हैं तो तो सरकार को ही योजनाओं का लाभ देने के लिए जनता के बीच जाना चाहिए l
जिसको लेकर राज्य के प्रत्येक पंचायत में विकास शिविर आयोजित की जा रही है और सुयोग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है l उन्होंने आमजनों से अपील किया कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें इससे गांव और राज्य के विकास को गति मिलेगी । उन्होंने कहा कि राज्य में अब सभी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध, विधवा, परित्यक्ता को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी, उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर आयोजित विकास शिविर में यूनिवर्सल पेंशन योजना के लाभ के लिए आवेदन दें, 29 दिसंबर तक निश्चित रुप से पेंशन का लाभ प्रदान किया जाएगा l मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण एवं आर्थिक विकास के लिए प्रयत्नशील है l महिला समूहों के द्वारा तैयार उत्पादों को खरीदेगी तथा पलाश ब्रांड के तहत उसे बेचेगी l उन्होंने कहा विद्यालय के छात्रों को सप्ताह में छह दिन अंडा दिया जाएगा l मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ उठा कर अंडा का उत्पादन करें l सरकार एवं जिला प्रशासन स्थानीय उत्पादकों के द्वारा उत्पादित अंडा खरीदेगी। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य को कुपोषण मुक्त करने के लिए कृत संकल्पित है तथा इस दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के लिए हड़िया बेचना अभिशाप है l हड़िया बेचने वाली महिलाएं फूलो-झानो आशीर्वाद योजना का लाभ लेकर कोई अन्य व्यवसाय कर सम्मानपूर्वक जीविकोपार्जन करें l पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री मिथेलश ठाकुर ने कहा कि सरकार अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक विकास योजनाओं का सीधा लाभ देने के उदेश्य से राज्य के प्रत्येक पंचायत में विकास शिविर आयोजित की जा रही है l सरकार के इस प्रयास से आमजन जरूर लाभान्वित होंगे l माननीय विधायक लातेहार बैद्यनाथ राम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ के लिए ग्रामीणों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े इसी सोच को सरकार आपके गांव एवं पंचायत में पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि आप सभी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाऐं l कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त लातेहार अबु इमरान ने जिला में संचालित विकास योजनाओं एवं जिला की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दिया l कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने वीर शहीद पीतांबर सिंह के वंशज श्री रामनंदन सिंह तथा कोमल सिंह को अंगवस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया l
परिसंपतियों किया वितरण
कोने गांव में आयोजित आपके अधिकार,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने वीर शहीद पीताम्बर सिंह के वंशज समेत अन्य लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपतियों का वितरण किया ।