लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में रविवार को बालूमाथ प्रखंड के हेबना ग्राम समेत आसपास क्षेत्रों में हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया।
बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट
इस दौरान हाथियों ने खतों में लगी धान, प्याज, आलू, टमाटर, गोभी, मटर, धनियां आदि फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। हालांकि जंगली हाथियों को भगाने के लिए हेबना समेत आसपास के ग्रामीण काफी सक्रिय दिख रहे हैं और वे इसे भगाने में लगे हुए हैं।
जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाये जाने से ग्राम निवासी हीरालाल महतो, भागीरथ महतो, मोहन महतो, विष्णु महतो, रामवृक्ष महतो, जगदीश राम, प्रेम राम, जागेश्वर राम, लालदेव महतो समेत कई किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। जिससे उन्हें लाखों रुपए की क्षति बताई जा रही है और जंगली हाथियों के कारण उनमें दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
इधर प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से जंगली हाथियों को भगाने और उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।