Breaking
Sat. Dec 7th, 2024

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले पशु मेला को बिना आदेश के लगाए जाने के कारण बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम ने तीन आरोपियों के विरुद्ध बालूमाथ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैl

बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले पशु मेला को बिना आदेश के लगाए जाने के कारण बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम ने तीन आरोपियों के विरुद्ध बालूमाथ थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई हैl

बालूमाथ संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट

जिसमें कहा गया है कि बालूमाथ निवासी मनान कुरेशी पिता मूसा कुरैशी ने जिला परिषद द्वारा मेले की डाक प्रक्रिया में भाग लेते हुए इस मेला की उच्चतम बोली लगाकर सात लाख 41 हजार रुपये में खरीदा थाl लेकिन मेला लगाने की प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अनुमति नहीं दी गई थी l

लेकिन इसके बावजूद मेला की उचत्तम बोली लगाने वाले अपने अन्य सहयोगियों के साथ बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में बिना प्रशासनिक आदेश के पशु मेला में आए व्यापारी और किसानों से रसीद के नाम पर प्रति जोड़ा मवेशी एक हजार रुपये की अवैध वसूली की l

जिसे लेकर अंचलाधिकारी ने बालूमाथ निवासी मनान कुरैशी वासुदेव साव तथा ओम प्रकाश साव के विरुद्ध बालूमाथ थाने में नामजद प्राथमिकी कराई है l

जिसे बालूमाथ थाना पुलिस ने भारतीय दंड विधान की धारा 188 289 270 420 384 34 बी के तहत थाना कांड संख्या 248/2021 दर्ज कर आरोपियों को धरपकड़ के लिए प्रयास में लग गई है l

इधर सूत्र बताते हैं कि इस मेले में अवैध रूप से प्रति जोड़ा मवेशी के खरीदारों से 1 हजार रुपए की हिसाब से वसूली आरोपियों के द्वारा लाखो रुपये की गई है l

Related Post