Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

झाबर जनता दरबार में 400 आवेदन हुए प्राप्त,आधे आवेदन का निपटारा हुआ  बालूमाथ

 

झाबर पंचायत सचिवालय परिसर में जनता दरबार सह विकास मेला का हुआ आयोजन

झाबर जनता दरबार में 400 आवेदन हुए प्राप्त,आधे आवेदन का निपटारा हुआ

बालूमाथ प्रखंड के झाबर ग्राम स्थिति पंचायत सचिवालय परिसर में जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया l

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में लातेहार विधायक बैजनाथ राम उपस्थित हुए।

उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि झारखंड सरकार जनता के हर समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर है और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाकर तत्काल समस्याओं का निपटारा करना है l

मौके पर उनके द्वारा कई वृद्ध महिला और पुरुष के बीच कंबल दिव्यांग लोगों के बीच स्टिक के साथ किसानों के बीज व फूलों झानो योजना के तहत महिलाओं को ऋण वितरित किया गयाl

इस दौरान कार्यक्रम में लगाए गए विभिन्न स्टालों का निरीक्षण विधायक ने किया और संबंधित कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिएl

इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 400 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें करीब आधे आवेदन और समस्याओं का निपटारा किया गयाl

इस अवसर पर बालूमाथ बीडीओ राजश्री ललिता बाखला सीओ आफताब आलम मुखिया ऐश्वर्या उरांव प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक महेश मोची, एलईओ मोनिका मींज, पूर्व बीपीओ संजय कुमार रवि, कनीय अभियंता लालधारी साईं, पीएम आवास के बीपीओ आशीष केसरी, चीकू कुमार, परमेश्वर गंजू, दिलशेर खान, मोहम्मद जुबेर, प्रीतलाल यादव, झूलन साहू, रघुनंदन सोनी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे l

Related Post