Breaking
Sun. Jan 19th, 2025

72 वा संविधान दिवस के शुभ अवसर पर यूसी आई एल कॉलोनी नरवा पहाड़ मैं मुख्य अतिथि रूप में विधायक श्री संजीव सरदार पहुंचे

पोटका प्रखण्ड अंतर्गत यूसीआईएल कॉलोनी नरवापहाड़ में अखिल भारतीय मुलनिवासी बहुजन समाज केन्द्रीय संघ द्वारा आयोजित 72 वा संविधान दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी शामिल हुआ। उन्होंने कहा युवा पीढ़ी को संविधान को बचाए रखने के प्रति जागरूक करना होगा। हमे अपनें हक की लड़ाई खुद लड़नी है।

मौके पर झारखंड आंदोलनकारी नेता जोहन दास बास्के जी, माइंस मेनेजर नरवा पहाड़ मनोरंजन महाली जी,विद्यासागर दास जी,तपादिर भट्टाचार्य जी,अजय कुमार दास जी,बुद्धदेव करुवा जी,महावीर मुखी जी,सुखलाल सा जी,सुनील मुखी जी,विशाल गागा लकड़ा जी एवं झामुमो के नेतागण उपस्थित थे।

Related Post