पोटका प्रखण्ड अंतर्गत यूसीआईएल कॉलोनी नरवापहाड़ में अखिल भारतीय मुलनिवासी बहुजन समाज केन्द्रीय संघ द्वारा आयोजित 72 वा संविधान दिवस के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पोटका विधानसभा क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्री संजीव सरदार जी शामिल हुआ। उन्होंने कहा युवा पीढ़ी को संविधान को बचाए रखने के प्रति जागरूक करना होगा। हमे अपनें हक की लड़ाई खुद लड़नी है।
मौके पर झारखंड आंदोलनकारी नेता जोहन दास बास्के जी, माइंस मेनेजर नरवा पहाड़ मनोरंजन महाली जी,विद्यासागर दास जी,तपादिर भट्टाचार्य जी,अजय कुमार दास जी,बुद्धदेव करुवा जी,महावीर मुखी जी,सुखलाल सा जी,सुनील मुखी जी,विशाल गागा लकड़ा जी एवं झामुमो के नेतागण उपस्थित थे।