महुआडांड़ स्थित आई केयर हास्पिल में शनिवार को स्वयंसेवी संस्था सेसा पलामू व जीवन ज्योत ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से शनिवार को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और निशुल्क चश्मा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मोहम्मद आर के विभिन्न गांव से कई लोग आई केयर पहुंचे और इसका लाभ लिया। इसकी जानकारी देते हुए आई केयर के नेत्र जांच अधिकारी संजू कुमारी ने बताया कि लोगों को जांच कर 382 लोगों को निशुल्क चश्मे का वितरण किया गया है। इस अभियान में नेत्र जांच अधिकारी संजू कुमारी नील ध्वज कुमार अमृत लकड़ा के द्वारा नेत्र जांच किया गया। मौके पर सेसा के महासचिव डाक्टर कौशिक मलिक, कार्यपालक निदेशक डाक्टर जसबीर बग्गा समेत अन्य लोग मौजूद थे।