महुआडांड़ अंचल कार्यालय में शनिवार को महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के द्वारा द्वारा गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी को महुआडांड़ अंचलाधिकारी का प्रभार सौंपा। प्रभार मिलने के उपरांत अंचलाधिकारी प्रताप टोप्पो ने कहा की अंचल से संबंधित लोगों की जो भी समस्याएं होगी मैं उसका समाधान करने का कोशिश करूंगा। बहुत सारे जमीन से संबंधित मामले आते हैं रसीद कटाना,जमीन का ऑनलाइन कराना, मोटेशन समेत अन्य मामलों को मैं यथाशीघ्र निपटारा करने का कोशिश करूंगा। साथ ही जिस तरह से भी अंचल से संबंधित जो भी मामला हो मैं प्रयास करूंगा कि उसे जल्द से जल्द निपटारा कर सकूं और जिस किसी को भी समस्या हो वह सभी हमसे ऑफिस में मिलकर अपनी समस्याओं को रख सकते हैं।