Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

बेतला, मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह के पुत्री के विवाह को लेकर तैयारी जोरों पर ,29, नवम्बर को होने वाला विवाह समारोह के अवसर पर झारखंड राज्य के कई नेताओ की आने खबर पर लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ,पुलिस अधिक्षक अंजनी अंजन ने बरवाडीह मंगरा गांव पहुंचकर सुरक्षा का लिया जायजा।

*बेतला, मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचन्द्र सिंह के पुत्री के विवाह को लेकर तैयारी जोरों पर ,29, नवम्बर को होने वाला विवाह समारोह के अवसर पर झारखंड राज्य के कई नेताओ की आने खबर पर लातेहार उपायुक्त अबु इमरान ,पुलिस अधिक्षक अंजनी अंजन ने बरवाडीह मंगरा गांव पहुंचकर सुरक्षा का लिया जायजा*।

बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

बरवाडीह प्रखंड के मंगरा गांव के मनिका विधान सभा के विधायक रामचद्र सिंह के आवास पर लड़की की शादी की तैयारी चल रही है जिसके लेकर झारखंड राज्य के कई राज्य नेता मंत्री की आने सुचना जिला प्रशासन को मिल चुकी ,जिसके बाद लातेहार उपायुक्त अबु इमरान पुलिस अधिक्षक अंजनी अंजन ने डीटीओ संतोष कुमार एसडीओ नित निखील सुरीन डीटीओ संतोष कुमार बीडीओ राकेश सहाय डीएसपी दिलू लोहरा पुनि,चन्द्रशेखर चौधरी थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह छिपादोहर थाना प्रभारी विश्वजीत तिवारी , मौके पर पहुंचकर सुरक्षा का लिया जायजा ,पुलिस अधिक्षक ने मंगरा गांव का पुरी तरह से निरीक्षण कर सुरक्षा का पुरी तैयारी को लेकर डीएसपी दिलू लोहरा पुनि,चन्द्रशेखर थाना प्रभारी श्रीनिवास को पुरी तैयारी करने का दिया निर्देश ,।

विधायक के शादी में इनलोगो ने पुरी तरह से संभाला कमान ,इस्तेखार खान महुआडांड़ ,अनील सिंह नसीम अंसारी बरवाडीह दिपु तिवारी बिटु उर्फ अनील अनील कुमार मुमताज खान हेसामूल अंसारी ,रविन्द्र राम , ,समसुल अंसारी ऐनामूल अंसारी दिलवार अंसारी किशोर कुजूर अनवर अंसारी ऐनूल अंसारी,अजीत कुमार रिंकी कुमार मनोज कुमार संजय कुमार सैकड़ों कार्यकरता पुरी तरह से कर रहे शादी की तैयारी ।

Related Post