Breaking
Sat. Mar 15th, 2025

पोटका के दो विद्यालयों में संविधान दिवस मनाया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव नीतीश निलेस संगाजी के निर्देश पर पोटका प्रखंड अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी बलिका विद्यालय में एवं उच्च विद्यालय तिरीलडीह में पोटका के पीएलबी चयन कुमार डोबो चकिया एवं झांकू माझी के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया पी एल वी डोबो चकिया के द्वारा संविधान का पाठ संथाली भाषा में भी किया गया ईसी कार्यक्रम के तहत तिरीलडीह स्कुल में विद्यार्थियों के बीच कुईज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सिमंत भुमिज प्रथम,संगीता बासके दितीय,सारो बासके तृतीय नंबर पर रहे जिनको पी एल वीयो के द्वारा कोपी,कलम,जियोमेटरी बोक्स आदि उपलव्ध कराया गया जो शिक्षकों के हाथों से पुरस्कार सरूप दिया गया।मौके पर पी एल वी चयन कुमार मंडल,डोबो चाकिया,छाकु माझी,वाडेन रूमा हालदार,मदन माझी आदि मौजूद उपस्थित रहे

Related Post