Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

नेतरहाट घाटी में खाई में गिरा बॉक्साइट लदा ट्रक, 3 दिनों तक फंसा रहा चालक

शहजाद आलम की रिपोर्ट नेतरहाट महुआडांड़

नेतरहाट घाटी में खाई में गिरा बॉक्साइट लदा ट्रक, 3 दिनों तक फंसा रहा चालक

गुमलाः जाको राखे साईंया मार सके न कोए…ये वाक्या एक बार फिर सही साबित हुआ है. दरअसल, आए दिन तेज रफ्तार की चपेट में आने से न जानें कितने लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं. छोटी-छोटी सड़क दुर्घटना लोगों की जान ले लेती है, लेकिन जब ये खबर सामने आई कि 100 फीट गहरी खाई में ट्रक गिरने के वाबजूद 3 दिनों तक चालक ट्रक में जिंदा फंसा रहा, तो लोग आर्श्चय हुए. गणिमत रही कि फिलहाल वो सुरक्षित है.

जिले के नेतरहाट घाटी स्थित मिलिट्री मोड़ में एक बॉक्साइट ट्रक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरे खाई में जा गिरा. घटना मंगलवार सुबह करीब 7 बजे की है लेकिन नक्सली बंदी होने के कारण रोड सुनसान थी और दुर्घटना की जानकारी किसी को नहीं हो सकी. गुरुवार की शाम कुछ चरवाहे घटनास्थल पर पहुंचे तो पाया कि ट्रक के नीचे कोई फंसा हुआ है और उसके कराहने की आवाज आ रही है.

जिसकी जानकारी गुरदरी पुलिस को दी गई. इसके बाद काफी संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए और काफी मशक्कत के बाद ट्रक के एक कोने में फंसे चालक को बाहर निकाला. चालक की पहचान जालिम गांव निवासी 54 वर्षीय बंधु उरांव के रूप में की गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से घायल चालक को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गुरुवार की रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां तत्काल डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया. 3 दिनों तक घायल अवस्था में बिना कुछ खाए पिए रहने के कारण चालक की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है, लेकिन डॉक्टरो ने बताया कि घबराने की बात नहीं है, इलाज के उपरांत चालक ठीक हो जाएगा.

Related Post