गुमला : माओवादियों ने 3 दिनों की बंदी के आखिरी दिन उत्पात मचाया। गुमला के कुरूमगढ़ थाना के नवनिर्मित भवन को विस्फोट कर उड़ा दिया। माओवादियों ने भवन के पास एक पर्चा भी छोड़ा है।
पर्चा में लिखा है- पोलित ब्यूरो सदस्य किशन दा और नारी मुक्ति संघ की नेत्री शीला दी सहित अन्य कामरेडो की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया यह प्रतिशोधात्मक कार्रवाई है। थाना भवन उड़ाये जाने की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पुलिस तक पहुंची। पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की देर रात करीब 70 से 80 माओवादी पहुंचे थे और विस्फोट कर थाना के नवनिर्मित भवन को उड़ा दिया।
यहां याद दिला दें कि माओवादियों के थिंक टैंक किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी का माओवादी लगातार विरोध कर रहे हैं। 20 नवंबर को भारत बंद बुलाया। जिसमें माओवादियों ने लातेहार और चक्रधरपुर में रेल पटरियों को निशाना बनाया था। उसके बाद 23 से 25 नवंबर तक 4 राज्यों झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बंद बुलाया