Breaking
Sun. Mar 16th, 2025

बारियातु प्रखंड के ढाड़ा पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर लगाया गया

*बारियातु प्रखंड के ढाड़ा पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर लगाया गया*

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ

*👉विभिन्न विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु कुल 292 आवेदन प्राप्त हुये*

*👉19 लाभुकों को कंबल वितरित किया गया*

*👉राजबीर उरांव और डेविड बाड़ा को हेल्थी बेबी ऑफ़ ढाड़ा पंचायत चुना गया*

*लातेहार जिला के बारियातु प्रखंड के ढाड़ा पंचायत में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विकास शिविर आयोजित किया गया l प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिमा कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर विकास शिविर का उदघाटन किया l प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ग्रामीणों को सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी l उन्होंने कहा सभी सुयोग्य लाभुक सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए शिविर में लगाए गए स्टॉल में आवेदन जमा करें l*

*ढाड़ा पंचायत में आयोजित विकास शिविर में विभिन्न विकास योजनाओं के लाभ के लिए कुल 292 आवेदन प्राप्त हुये l सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 92, मनरेगा जॉब कार्ड हेतु 40, सुकन्या योजना हेतु 06, केसीसी ऋण हेतु 100, राशन कार्ड में नाम जोड़ने हेतु 08, शौचालय निर्माण हेतु 12 तथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना हेतु 34 आवेदन प्राप्त हुये l*

*शिविर में 19 लाभुकों को कम्बल वितरित किया गया l*

*शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल में बच्चों के वजन, ऊंचाई तथा बांह की मापी में स्वस्थ पाए गये गए राजबीर उरांव ( उम्र 1 वर्ष 2 माह), डेविड बाड़ा (उम्र 1 वर्ष) को हेल्थी बेबी ऑफ़ ढाड़ा पंचायत चुना गया l*

Related Post