महुआडांड़ के अम्वाटोली पंचायत भवन में बृहस्पतिवार को आपके अधिकार अपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम को लेकर शिविर का आयोजन किया गया। आयोजन स्थल पर सभी पदाधिकारियों को पहुंचने से पहले पंचायत के महिलाओं के द्वारा नाच गान और ढोल मांदर के साथ गाते बजाते हुए स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक लाया गया।कार्यक्रम की शुरुआतअ नुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, जिला परिषद सदस्य मनीना कुजुर, प्रखण्ड प्रमुख जॉन वाल्टर तिर्की, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर, पंचायत सेवक संकेत सत्यम, के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसके उपरांत स्कूल की बालिकाओं के द्वारा स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। वहीं दूसरी ओर अंबाटोली पंचायत के महिलाओं के द्वारा आदिवासी पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत गान गाकर सभी अतिथियों का स्वागत कर मन मोह लिया गया। जिसके बाद सभी अतिथियों का परंपरागत तरीके से हाथ धुलाई का कार्यक्रम किया गया। वही पंचायत सचिव संकेत सत्यम के द्वारा सभी पदाधिकारी वह प्रतिनिधियों को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
जिसके उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन के द्वारा आपके अधिकार अपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि यह कार्यक्रम सरकार के 2 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में किया जा रहा है और यह कार्यक्रम प्रखंड के सभी पंचायतों में किया जाएगा। यहां मनरेगा,15वें वित्त, अंचल, जेएसएलपीएस, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, वृद्धा पेंशन, ई श्रम कार्ड, मनरेगा सहायता केंद्र, प्रधानमंत्री आवास, हेल्पडेस्क का स्टॉल लगाया गया है। इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई भी समस्या आप लोगों को है तो आप सभी संबंधित स्टॉल में जाकर अपने समस्या से संबंधित आवेदन दें। आवेदन देने के उपरांत उस पर तत्कालीन कार्रवाई की जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत सरकार आपके द्वार आई हुए हैं और आप सभी निसंकोच भाव से अपनी समस्याओं को रख सकते हैं।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी उनके द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आप सभी इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरा पूरा लाभ लेने का कोशिश करें इस तरह का कार्यक्रम सरकार के द्वारा कराई जा रही है ताकि ऑफिस समस्याओं का समाधान किया जा सके जो भी समस्या हो आप संबंधित स्टोर में जाकर इससे संबंधित आवेदन दे सकते हैं। करुणा से संबंधित जोर देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति कोरोना का टीका नहीं लिए हैं। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित स्टाल भी लगाया गया है। वहां जाकर कोरोना का टीका अवश्य से अवश्य लें। जो पहला टीका ले चुके हैं वह दूसरा टीका ले और जो नहीं लिए हैं वे सभी लोग स्टाल में जाकर टीका ले सकते हैं। और एक बात देखी जाती है कि ठनका गिरने से मवेशी या इंसान की मौत हो जाती है तो ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना नहीं दी जाती और तत्कालीन अंतिम संस्कार कर दिया जाता है जबकि ऐसा होने पर सरकार के द्वारा मुआवजे का प्रावधान है इसके लिए अंचल कार्यालय में आवेदन देकर मुआवजा की मांग कर सकते हैं।
जिला परिषद सदस्य मनीना कुजूर के द्वारा अंबाटोली पंचायत के रोड और बिजली की समस्याओं को लेकर बातें रखी गई। उन्होंने कहा कि हम बुआ टोली गांव में बिजली की समस्या है कहीं-कही बिजली का खंबा नहीं लगा हुआ है ग्रामीणों के द्वारा किसी प्रकार से सुविधा कर अपने घरों तक बिजली ले जाकर जलाई जा रही हैं लेकिन बिजली विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है। बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल भेज दिया जाता है लेकिन उनके घरों तक बिजली मुहैया नहीं कराई जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से मैं अधिकारियों को इसकी जानकारी दे रहा हूं ताकि इस पर कार्रवाई की जा सके।
प्रखंड प्रमुख जोन वालटर तिर्की के द्वारा भी कुछ समस्याओं से संबंधित बातें रखी गई। और इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से लोगों को जानकारी दी गई। और सभी को इसका लाभ लेने को कहा गया।
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजकुमार रंजन ठाकुर के द्वारा शिक्षा से संबंधित विस्तृत रूप से जानकारी दी गई कि हमारे पंचायत में स्कूल कितने हैं कैसी पढ़ाई होती है। छात्रवृत्ति योजना के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह के द्वारा कृषि विभाग से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया कि आप सभी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का आसानी से लाभ लें सकतें हैं।आप कृषि विभाग की ओर से निशुल्क कई प्रकार के बीच दिए जाते हैं खाद भी दिया जाता है ताकि आप सभी कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़े और अपने आजीविका को बढ़ाए। सरकार के द्वारा ऋण भी मुहैया कराया जाता है जो भी इच्छुक किसान हैं वहीं के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छा स्कीम है अगर इसे चलाया जाए तो इससे बहुत फायदा मिलता है। और सरकार के द्वारा ऋण माफी योजना के तहत ऋण माफ भी की जाती है।प्रधानमंत्री आवास प्रखंड समन्वयक पूनम कुमारी छुट्टियों के द्वारा आवाज से संबंधित लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई कि आप सभी आवास का लाभ कैसे ले सकते हैं। आवास के कितने प्रकार के होते हैं। आवास निर्माण में लाभुकों को राशि का भुगतान किस तरह से होता है। इसकी जानकारी दी गई।
मनरेगा सहायता केंद्र की अफसाना खातून के द्वारा ग्रामसभा से संबंधित जानकारी दी गई। आगे उन्होंने बताया कि 18 साल से कम उम्र के विकलांग लोगों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है ऐसे आवेदन मेरे पास कितना जमा है इन आवेदनों पर संबंधित लोगों का हस्ताक्षर नहीं होने के कारण सभी विकलांग लोगों का पेंशन नहीं मिल पा रहा है। वहीं अन्य लोगों का आधार कार्ड नहीं रहने या आधार कार्ड में त्रुटि होने के कारण वैक्सीन नहीं ले पा रहे हैं तो इसके लिए क्या करना होगा।
जिस पर स्वत संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग के द्वारा बताया गया कि इसमें किसी प्रकार की किसी पद्धत अधिकारियों के हस्ताक्षर की जरूरत नहीं है जो भी आवेदन आपके पास आए हैं स्वामी विवेकानंद विकलांग पेंशन योजना के तहत इन सभी का पेंशन स्वीकृत की जाएगी और पेंशन हो जाएगा। वही व्यक्ति नेशन की समस्या को लेकर उन्होंने कहा की वैक्सीनेशन के लिए आधार कार्ड ही अनिवार्य नहीं है इसके लिए किसी प्रकार का पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट पेन कार्ड राशन कार्ड इन सभी के माध्यम से टीका लिया जा सकता है।
पंचायत सचिव संकेत सत्यम के द्वारा अंबर टोली पंचायत में चल रहे मनरेगा 15वें वित्त आवास तथा अन्य प्रकार की योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दीजिए कि कौन सा योजना पूर्ण हो गया है और कौन सी योजना अभी चल रही है और कौन सा योजना लिया जाएगा।
जिसके बाद सभी वक्ताओं के द्वारा भी आपके अधिकार अपकी सरकार,आपके द्वारा कार्यक्रम से संबंधित बातें रखी गई।जिसके बाद सभी पदाधिकारियों के द्वारा शिविर में लगे मनरेगा,15वें वित्त, अंचल, जेएसएलपीएस, शिक्षा विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, कृषि विभाग, वृद्धा पेंशन, ई श्रम कार्ड, मनरेगा सहायता केंद्र, प्रधानमंत्री आवास,समेत अन्य स्टोलों का भी निरीक्षण किया गया। मौके पर सभी विभाग के कर्मचारी एवं अंबाटोली पंचायत के ग्रामीण जनता उपस्थित थे।