राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरे होने की उपलब्धि में चलाए जा रहे आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आगामी 26 नवंबर को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से सटे चेताग पंचायत सचिवालय परिसर में जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया है।
संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ
इसकी जानकारी देते हुए बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजश्री ललिता बाखला ने बताया कि इस मेले के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी और उनके लाभुकों के बीच स्वीकृति के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल आदि वितरित किए जाएंगे l
वहीं इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आवेदन प्राप्त कर उसका निष्पादन किया जाएगा l
इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र के लोगों से इस जनता दरबार सह विकास मेला में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भाग लेने का अपील किया है l
बालूमाथ पंचायत समिति की बैठक में वर्ष 2022-23 की प्रस्तावित योजनाओं पर की गई चर्चा
बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बालूमाथ प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख प्रमिला देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुईl जिसमें वित्तीय वर्ष 2022 -23 में होने वाली योजनाओं को लेकर चर्चा की गई l
जिसके तहत इस बैठक में योजनाओं के चयन के लिए पंचायत समिति सदस्यों से अपने अपने अधीन क्षेत्रों से 10 -10 प्रस्ताव मांगा गया l
मौके पर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी राज्श्री ललिता बाखला ने पंचायत समिति के तहत होने वाले कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी l
इस अवसर पर उनके साथ प्रखंड के प्रधान सहायक महेश मोची प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार केसरी के साथ-साथ विभिन्न पंचायत क्षेत्रों के कई पंचायत समिति सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे l