Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

अपने पार्षद मित्रों हीरामणि मुर्मू के साथ उपायुक्त से मिले जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल

पोटका के श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल द्वारा उपायुक्त को सूचित किया गया की – एक ओर सरकार द्वारा – ” सरकार आपके द्वार, आपके अधिकार ” का कार्यक्रम चलाई जा रही है वंही दूसरी ओर स्टॉफ के कमी के कराण अभी भी प्रखंड कार्यालय पोटका में चार से साढ़े चार हजार वृद्धावस्था पेंसन का आवेदन पेंडिंग पड़ा है जो दुःखद है, दूसरी बड़ी समस्या जमीन ऑनलाइन नहीं हो पा रही है, साथ ही श्रीमती मंडल ने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों को आवास उपलब्ध करवाने, आसनबनी पंचायत स्थित तिलामुड़ा गांव की अज़ादबस्ती टोला में रहने वाली परिवारों में ना तो आधार कार्ड, ना वोटर कार्ड, और ना ही राशन कार्ड होने तथा अभी भी सरकार की हर सुविधाओं से बंचित रहने – घरों की स्थिति बच्चों के खेल घर से भी बदतर होने, साथ ही श्रीमती मंडल द्वारा अपनी समीप की मुख्य रोड ” पिछली सीमाना से शंकरदा होते हुये बानाडूंगरी मुख्य सड़क तक ” की अत्यंत जर्जर होने की बात को भी रखी गई। साथ ही सरकार द्वारा लाई गई नई ” यूनिवर्सल पेंसन प्रणाली ” के तहत दी गई प्रबधान – पति परित्यक्ताओं एवं अविवाहित 45 पार एकल महिलाओं की पेंसन स्वीकृति के बारे में भी विशेष जानकारी ली गई। उपायुक्त श्री सूरज कुमार द्वारा सारी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई तथा प्रत्येक समस्या की समाधान यथाशीघ्र करवाने की आश्वासन दी गई। जिप सदस्या श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल के साथ पार्षद हिरामोनी मुर्मू (पोटका – 14) तथा पूर्व पार्षद करुणा मय मंडल भी मौजूद थे।

 

Related Post