Breaking
Thu. Mar 27th, 2025

आपके अधिकार आपकी सरकार एवं आपके द्वार कार्यक्रम में पोटका विधायक श्री संजीव सरदार लोगो को सरकार की और से दी गई सारे जन कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी

– झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के निर्देश पर पोटका प्रखंड परिसर में गंगाडीह पंचायत के पंचायत भवन में आज आपके अधिकार आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम की आयोजन हुई इस कार्यक्रम में सम्मानीय विधायक श्री संजीव सरदार जी पहुंच कर कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया उपस्थित क्षेत्र की जनता ओ के बीच झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के और से दिए गए विभिन्न जनकल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जैसे कि महिलाओं के लिए फूलों झानो योजना आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जान आरोग्य योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना वृद्धा पेंशन योजना विधायक जी ने जनता ओं से अपील की आप लोग सरकार से दी हुई इश्क योजना का लाभ जरूर ले कार्यक्रम में विधायक के हाथों लाभुकों के बीच कंबल पेंशन स्वीकृति पत्र एवं फूलों झानो योजनाओं के शिकृति पत्र दिया गया के इस कार्यक्रम में जिला परिषद चंद्रावती महतो केंद्रीय सदस्य सुनील महतो मुखिया पानो बास्के प्रधान सुबनयन सरदार पोटका प्रखंड से प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास पंचायत सेवक साधु चरण समाड आदि लोग उपस्थित रहे

Related Post