*बेतला,आपके, अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पोखरीकला में शिवीर का आयोजन ,सह कम्बल वितरण, । बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय का अपील से 115, लोगो ने लिया वैक्सीन ।*
*बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट*
बरवाडीह प्रखंड के पोखरी कला में शिवीर का आयोजन ,किया गया इस शिवीर में बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय मुखीया एलिस एक्का पंसस,मंसूर आलम ने शिवीर का उदघाटन करते हुए कहा की इस शिवीर में वृधापेंशन दिव्यांग पेंशन विधवा पेंशन राशन कार्ड ई,श्रम कार्ड कृषि ऋण स्वास्थ विभाग इन सभी तरह का स्टोल लगाकर आम जनताओ का समस्या का समाधान किया जा रहा आम जनताओ से अपील है जो भी समस्या हो अपने अपने समस्या लेकर स्टोल के पास जाकर आवेदन दे और समस्या से निजात पाएं ,। इस शिवीर में बरवाडीह प्रखंड के अन्य पंचायतों से ज्यादा लोग पहुंचे शिवीर में ,पेंशन का आवेदन 193,पीएम आवास का 205, मनरेगा जांब कार्ड 40, पशुपालन 20, दिव्यांग पेंशन 10, राशन कार्ड 26, आवेदन पड़ा इन सभी आवेदन को बरवाडीह बीडीओ राकेश सहाय ने तत्काल जांच कर जल्द समस्या से निजात दिलाने बात बोला, वहीं बरवाडीह स्वास्थ विभाग के टीम ने ,शिवीर में 115 लोगों को वैक्सीन लगाया ,डाक्टर अशीष कुमार, ने अपने टीम के साथ वैक्सीन लगाने के लिए लोगों जागरूक किया वही बीडीओ राकेश सहाय ने लगातार लोगों को अपील करते रहे वैक्सीन लेने के लिए , इन प्रखंड कर्मीयो ने शिवीर पहुचकर लोगों की समस्या सुने,एम ,ओ, अनुज श्ररवण ,अंचल निरीक्षक रमेश प्रसाद ,पंचायत सेवक अरविंद कुमार,राजस्व कर्मचारी मुरली,प्रसाद सुषमा देवी बनवारी सिंह आनन्द कुमार रोजगार सेवक आनन्द कुमार ,सीएचसी अकरम अंसारी,इन प्रखंड कर्मी शिवीर में रहे उपस्थित ,।मौके पर जिप पति मनान अंसारी असलम अंसारी कुर्बान अंसारी फिरोज अंसारी सलीमा बीबी नुरैशा बीबी सैकड़ों महिला पुरूष रहे उपस्थित शिवीर में ।