Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

बेतला, पोखरीकला में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनकर तैयार दो शाल गुजरने के बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन ,जिससे भवन हुई जर्जर ।

*बेतला, पोखरीकला में उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनकर तैयार दो शाल गुजरने के बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन ,जिससे भवन हुई जर्जर ।*

बेतला संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट

लातेहार उपायुक्त अबु इमरान से शुरू कराने के लिए ग्रामीणों ने किया मांग ।

बरवाडीह प्रखंड के पोखरीकला में उप स्वास्थ केन्द्र भवन बनकर तैयार हो गया था पर दो शाल गुजर जाने के बाद भी स्वास्थ विभाग के भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया जिसके कारण भवन की स्थिती जर्जर होते जा रहा है वहीं भवन में जानवर रहने लगे हैं ,पोखरी कला के ग्रामीणों ने बताया इस भवन का नवनिर्माण दो शाल पहले हुआ था लेकिन संवेदक स्वास्थ विभाग को भवन सौंपा की नहीं इस बात का कुछ पता नहीं चल पा रहा है

अगर स्वास्थ विभाग समय पर इस भवन को चालू कर देता तो हमलोग का इलाज समय पर हो जाता ,पर अभी तक हास्पीटल चालू नहीं हो पाया ,इस दो पंचायत पोखरी कला और केचकी पंचायत के बीचों बीच है हास्पीटल 6000, की आबादी इस हास्पीटल लोग लाभ उठाते पर अब इस भवन का चालू होने से पर अब इस भवन का जर्जर स्थिती होने से जानवर रहने लगे हैं और आस पास जंगल की तरह फ़ैल चुका है पोखरी कला के ग्रामीणों ने लातेहार उपायुक्त अबु इमरान से जांच कर भवन का स्वास्थ विभाग के डाक्टर देने का किया मांग ।

Related Post