Wed. Oct 23rd, 2024

लातेहार : जिले के बारियातू प्रखंड के अमरवाडीह गांव निवासी राजकुमार उरांव ने लातेहार भू-अर्जन विभाग पर टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन में जमीन देने वाले रैयतों के लिए प्राप्त राशि में हेरफेर और अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है.

लातेहार : जिले के बारियातू प्रखंड के अमरवाडीह गांव निवासी राजकुमार उरांव ने लातेहार भू-अर्जन विभाग पर टोरी-शिवपुर रेलवे लाइन में जमीन देने वाले रैयतों के लिए प्राप्त राशि में हेरफेर और अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है.

संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट बालूमाथ

इस संबंध में राजकुमार उरांव ने लातेहार डीसी अबु इमरान को एक लिखित आवेदन देकर उच्चित कारवाई करते हुए मुआवजे की राशि भुगतान करवाने की मांग की है.

राजकुमार ने बताया कि इस संबंध में लिखित आवेदन लेकर भू-अर्जन कार्यालय भी गया था. लेकिन वहां किसी ने आवेदन नही लिया।राजकुमार ने बताया कि लातेहार भू अर्जन कार्यालय के वाद संख्या 9/11-12 के मुताबिक टोरी शिवपुरी रेलवे लाइन निर्माण में खाता 39 प्लॉट 149 में कुल रकबा 1 एकड़ 21 डिसमिल एवं प्लॉट 153 में रकबा 33 डिसमिल दोनों मिलाकर एक एकड़ 54 डिसमिल रेलवे विभाग के द्वारा भू-अर्जन किया गया था.

राजकुमार ने बताया यह हमलोगों की खानदानी जमीन है. उक्त जमीन का मुआवजा राशि भू-अर्जन के द्वारा हमलोगों को नही दिया गया है. जबकि उक्त राशि की भुगतान हुए 9 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है. उक्त राशि किन लोगों को भुगतान किया गया है. इस संबंध में परिवार के किसी भी सदस्यों को कोई जानकारी नही है.

राजकुमार ने भू-अर्जन विभाग पर आरोप लगाया है कि विभाग के द्वारा मुआवजे की राशि में भारी अनियमितता एवं हेराफेरी की गयी है. राजकुमार ने लातेहार डीसी अबु इमरान को लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच कराते हुए अपने हिस्से की मुआवजा राशि भुगतान कराने की मांग की है।

Related Post