Breaking
Fri. Jan 3rd, 2025

गुमला। भारतीय संविधान जिंदाबाद भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे के साथ गुमला में टाना भक्तों ने निकाली जुलूस।

टाना भगतो ने गुमला जिला मुख्यालय में निकाली विशाल रैली, केंद्र के भाजपा सरकार के खिलाफ में नारेबाजी की

,गुमला। भारतीय संविधान जिंदाबाद भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे के साथ गुमला में टाना भक्तों ने निकाली जुलूस।

आज अखिल भारतीय टाना भगत विकास परिषद गुमला के बैनर तले एक विशाल जुलूस गुमला शहर में निकाली यह रैली लोहरदगा रोड से निकलकर थाना चौक थाना रोड टावर चौक से होकर मेन रोड महावीर चौक होते हुए जसपुर रोड होकर कचहरी परिसर और फिर उपायुक्त कार्यालय तक गई और फिर कचहरी परिसर हड़ताली वृक्ष के समीप सभा में परिणत हो गया अखिल भारतीय टाना भगत विकास परिषद चैनपुर की तरफ से एक आवेदन भी उपाय गुमला गुमला के माध्यम से झारखंड सरकार के मुख्य सचिव झारखंड राज्य सरकार प्रोजेक्ट भवन ध्रुवा रांची को सौंपा गया।

उक्त आवेदन में महामंत्री राजन टाना भगत अखिल भारतीय टाना भगत विकास परिषद के महासचिव का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया जिसमें आवेदन के माध्यम से झारखंड राज्य में तृतीय स्तरीय पंचायत चुनाव को असंवैधानिक अधिसूचना प्रकाशित किए जाने के संबंध में झारखंड सरकार द्वारा संविधान आदेश की अवहेलना मूल अधिकार आदेश की अवहेलना मूल अधिकार के विरुद्ध कृत्य करने के संबंध में देकर बताया गया है कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आ संविधानिक है पंचायत चुनाव रद्द करने तथा भारत सरकार की गलत नीतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है इस मौके पर निकाली गई रैली को परमेश्वर टाना भगत बहादुर टाना भगत लातेहार ,धनेश्वर टोप्पो, रांची, फौदा उरांव गुमला, नंदलाल महतो क्रांति, ज्योति भे़गरा कोटवार कैप्टन लोहरा उरांव पादा पड़हा सतीश भगत अनिल पलालिदियुस चुईया उरांव दीवान मूली पड़हा आईडी इंद्रदेव ताना भगत लोहरदगा आदि अगुवाई कर रहे थे। इस मौके पर जुलूस में शामिल लोग हाथों में तख्तियां लिया कतार वध जोरदार नारा लगाते चल रहे थे यह लोग कह रहे थे कि पांचवी अनुसूचित क्षेत्र में पंचायत चुनाव रद्द करो मोदी सरकार होश में आओ आदिवासियों का शोषण बंद करो जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा सरकार की मनमानी नहीं चलेगी जनविरोधी सरकार नहीं चलेगी भाजपा सरकार मुर्दाबाद के साथ ही साथ भारतीय संविधान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे

Related Post