महुआडांड थाना क्षेत्र के ग्राम राजडण्डा में गणेश सोनी के घर समाने नाली सुबह व्यक्ति की शव मिली थी । जिसे लेकर ग्रामीणों के द्वारा महुआडांड थाना को सुचना दी गई। सूचना पाकर मोहल्ला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वही इस संबंध में महुआडांड़ थाना प्रभारी आशुतोष यादव ने बताया कि मृतक का नाम संजय बैठा, पिता भागीरथ बैठा पलामू जिले के चैनपूर का रहने वाला है। इस द्वारा गाँव गाँव घुम कर मवेशी हांकने का काम किया जाता था। वही ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिनों से यह कुछ नहीं खा रहा था। आशंका जताई जा रही है ,की मृतक की मौत भूख और ठंड लगाने से हुई है शव को अस्पताल में रखा गया है । परिवार वाले के आते आगे की कारवाई की जाएगी।