चंदवा की शहरी जलापूर्ति योजना को दुरूस्त करने की मांग अखिल भारतीय किसान सभा (अभाकिस) के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ने लातेहार उपायुक्त अबु इमरान से की है।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि शहरी जलापूर्ति हेतु पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा करोड़ों की लागत से जल मीनार एवं पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन बिछाया गया। लेकिन शहरवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा।
पेयजल आपूर्ति के लिए घर-घर में कनेक्शन दया गया लेकिन कभी मोटर खराब तो कभी अन्य कारणों से जलापूर्ति बाधित रहती है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से शिकायत का भी कोई असर नहीं हो रहा। जलापूर्ति योजना को दुरूस्त करने के लिए विभाग द्वारा सार्थक पहल नहीं किए जाने का परिणाम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
उनके साथ मौजूद भाकपा अंचल सचिव अनिल साहू ने भी उपायुक्त से जलापूर्ति योजना को चालू करने की मांग की है।