*बालूमाथ प्रखंड में अवैध कोयला कारोबार की सूचना मिलते ही बालूमाथ पुलिस आई एक्शन में….रात भर कोयला वाहनों की जांच करते दिखे अधिकारी….. बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मगध कोलियरी अंतर्गत बालूमाथ रेलवे साइडिंग,बुकरु रेलवे साइडिंग,फुलबसिया रेलवे साइडिंग,चमातू माइंस,चेटर,शेरेगड़ा,गोलीटांड इसके अलावा कई संदिग्ध स्थानों की जांच की….वही इस दौरान थाना प्रभारी धमेंद्र कुमार महतो समेत कई पुलिस के जवान मौजूद रहे….इस दौरान एसडीपीओ अजित कुमार ने बताया कि अगर कही भी अवैध कोयला तस्करी की सूचना मिलती है तो उन्हें तुरंत सूचना दे….कड़े शब्दों में कहा :इस छेत्र में अवैध तस्करी नही बर्दास्त… एक ढेला भी कोयला चोरी नही होने दिया जाएगा*