साधु वेष में रह रहा था झारखंड का कुख्यात अफीम तस्कर सूर्यनाथ, पलामू पुलिस ने दबोचा
वर्ष 2017 से फरार था, वेष बदलकर अफीम तस्करी को अंजाम देता था
Palamu : झारखंड का कुख्यात अफीम तस्कर सूर्यनाथ वैद्य उर्फ ननकू पांडे पलामू में साधु वेष में रह रहा था. मेदिनीनगर की टीओपी 3 औऱ पिपराटाड़ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आज यह पकड़ा गया. पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता के तौर पर देख रही है. बताया जा रहा है कि वह लगातार अफीम की तस्करी में लिप्त था. गिरफ्तार तस्कर पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के लोहरसी का रहने वाला है
चतरा पुलिस को सूचना मिली थी कि राज्य स्तर का अफीम तस्कर सूर्यनाथ वैद्य उर्फ ननकू पांडे मेदिनीनगर नगर इलाके में अपनी पहचान छुपा कर रह रहा है. उसने अपना हुलिया साधु वाला बना रखा है, ताकि उसकी गतिविधि पर किसी को कोई संदेह ना हो. सूचना के आलोक में चतरा की प्रतापपुर पुलिस ने पलामू जिले की पिपराटांड़ पुलिस से संपर्क साधा. इसके बाद पिपराटांड़ पुलिस ने एड्रेस स्पष्ट कर इसकी जानकारी मेदनीनगर के टीओपी 3 प्रभारी अभिमन्यु कुमार को दी. एक टीम पिपराटांड़ थाना से कार्रवाई के लिए मेदिनीनगर
दोनों पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रविवार की रात 10 बजे शहरी क्षेत्र के बैरिया हाउसिंग कॉलोनी के जिस घर में सूर्यनाथ वैद्य उर्फ ननकू पांडे ठहरा था, उसमें छापामारी की. टीओपी 3 प्रभारी अभिमन्यु कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को देखकर सूर्यनाथ वैद्य उर्फ ननकू पांडे मकान की छत पर चढ़ गया और दरवाजा बंद कर लिया. साथ ही छत से कूदकर झाड़ी नुमा जगह पर छुप गया. पुलिस भी उस इलाके में उतरी और छानबीन की तो झाड़ियों में एक स्थान पर दुबके सूर्यनाथ को पकड़ा. झाड़ी में छुपे रहने के बारे में पूछताछ करने पर सूर्यनाथ ने कहा कि वह शौच के लिए वह वहां पहुंचा था. इस पर टीओपी 3 प्रभारी ने कहा कि जब घर में शौचालय है तो फिर रात 10 बजे झाड़ी में उतरने की क्या आवश्यकता है
2017 से चल रहा था फरार
पुलिस के अनुसार सूर्यनाथ वर्ष 2017 से अफीम तस्करी के एक बड़े कांड के बाद फरार चल रहा था. दरअसल, चतरा जिले की प्रतापपुर थाना पुलिस ने वर्ष 2017 में 72 किलो अफीम बरामद की थी. इस तस्करी में सूर्यनाथ की भूमिका सामने आई थी. मामले में एफआइआर दर्ज की गई थी, लेकिन सूर्यनाथ लगातार पुलिस की नजरों से बचता फिर रहा था. उसके खिलाफ वारंट भी जारी था. साधु की वेष बनाकर सूर्यनाथ लगातार अफीम तस्करी से जुड़ा हुआ था. उसकी गिनती राज्य स्तर के बड़े अफीम तस्करों में होती थी. वह कभी एक जगह पर स्थिर से नहीं रहता था. सूर्यनाथ से पुलिस अफीम तस्करी के नेटवर्क के बारे में पता लगा रही है. पुलिस को इसमें बड़ी सफलता हाथ लगने की संभावना है.