Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों के झुण्ड ने शुक्रवार की देर रात बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय से सटे तसतबार एवं मासियातू पंचायत क्षेत्र के हेसाबर गांव में जमकर उत्पात मचाया है। 

बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। हाथियों के झुण्ड ने शुक्रवार की देर रात बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय से सटे तसतबार एवं मासियातू पंचायत क्षेत्र के हेसाबर गांव में जमकर उत्पात मचाया है।

उन्होंने इस दौरान सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी धान और मक्का की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दियाl जिससे किसानों को लाखों रुपए की आर्थिक क्षति बताई जा रही हैl जंगली हाथियों ने तत्सतबार ग्राम में फसल को रौंदते हुए करीब 10 क्विंटल तोड़ कर रखी गई टमाटर को तहस-नहस कर दिया l

जबकी हेसाबार गांव से सटे पोटमाही घाटी में राजदेव उराव के घर को भी ध्वस्त किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई हैl

इधर जंगली हाथियों द्वारा लगातार आतंक मचाए जाने से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है l इसे देखते हुए प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने इसे वन विभाग के अधिकारियों से भगाने की मांग की है l

Related Post