महुआडांड़ बिजली विभाग के द्वारा बिजली बिल जमा करने को लेकर महुआडांड़ के विभिन्न स्थानों पर प्रचार कर बिजली उपभोक्ताओं को सुचना दी जा रही है कि जो भी बिजली उपभोक्ताओं का दो हजार से अधिक बिजली बिल हो गया है वे सभी लोग महुआडांड़ बिजली विभाग कार्यालय में आकर अपना बिजली बिल जमा कर दें। अन्यथा बिजली काटते हुए कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
इसकी जानकारी देते हुए महुआडांड़ बिजली विभाग के कनीय अभियंता राजेंद्र यादव ने बताया कि कई बिजली उपभोक्ताओं का 2000 से ज्यादा बिल हो चुका हैं लेकिन उन लोगों के द्वारा बिजली बिल जमा नहीं किया जा रहा जिसके लिए विभाग के द्वारा प्रचार प्रसार कर उपभोक्ताओं को जानकारी दी जा रही है कि जिनका भी 2000 से ज्यादा बिल हो वह कार्यालय में आकर जमा कर दें अन्यथा बिजली काटते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।