Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का दो दिवसीय गुमला दौरा

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारीआयोग के अध्यक्ष का गुमला दौरा

*राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष का दो दिवसीय गुमला दौरा*

*गुमला परिसदन में बैठक कर उपायुक्त/ उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित वरीय पदाधिकारियों के संग जिले के सफाई कर्मियों के संबंध में जानकारी ली*

अध्यक्ष, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एम.वेंकटेशन जी का गुमला जिला में 17 नवंबर 2021 को आगमन हुआ। आज 18 नवंबर को उन्होंने गुमला परिसदन में वरीय अधिकारियों एवं नगर परिषद सफाई कर्मचारियों सहित अन्य विभागों में बाह्य स्रोत से बहाल सफाई कर्मियों संग बैठक की।

 

*_परिसदन में जिला के आला अधिकारियों संग बैठक करते हुए उन्होंने सफाई कर्मियों को नगर परिषद से मिलने वाले लाभ एवं सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को दिए जाने वाले मानदेय की पूर्ण जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने महिला सफाई कर्मचारियों से कार्यस्थल अथवा घर पर किसी भी प्रकार का यौन उत्पीड़न, मानसिक उत्पीड़न/ शोषण, कर्मचारियों के साथ जाति आधारित भेदभाव आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सफाई कर्मचारियों से वार्तालाप कर उन्हें सरकार के द्वारा दिए जाने वाले रोजगार तथा इसके तहत मानेदय भुगतान सहित पीएफ एवं ईसीएफ कार्ड व बीमा की सुविधा उन्हें दी जा रही है अथवा नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त की। बैठक के क्रम में एम.वेंकटेशन जी के ट्रान्सलेटर अजीस ने अपनी वाणी में अध्यक्ष के निर्देशानुसार एक-एक सफाई कर्मियों से जानकारी ली एवं जानकारी एकत्रित कर अध्यक्ष महोदय को बताया। जहां श्री एम. वेंकटेशन ने मौके पर हीं मामलों का अनुश्रवण करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद को निर्धारित अवधि के अनुसार कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिन सफाई कर्मियों का हेल्थ कार्ड नहीं बना है, उनका हेल्थ कार्ड अविलम्ब निर्गत करें। पीएफ एवं ईसीएफ सहित बीमा का लाभ सफाई कर्मियों को समय पर मिले इस दिशा में अधिकारी आवश्यक कार्रवाई करें। सफाई कर्मियों को कार्य के दौरान सफाई किट बाराबर मिले इसे सुनिश्चित करने की बात कही। इसके साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए उन्हेंने सफाई कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 टीकाकरण के दोनों डोज लिए गए हैं अथवा नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त की।_*

 

*_बैठक में सफाई कर्मचारियों द्वारा एक-एक कर अपनी-अपनी समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया गया। जिसमें लघु सिंचाई प्रमंडल में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हेमा देवी ने अपनी व्यक्तिगत समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि वे विगत 30 वर्षों से सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। किंतु मानदेय भुगतान अनियमित होने के कारण उन्हें काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। 28 नवंबर को उनकी पुत्री की शादी है किंतु अनियमित मानदेय भुगतान के कारण वे विवाह संबंधित कार्य करने में भी असमर्थ हैं। इसपर एम.वेंकटेशन ने उप विकास आयुक्त को यथाशीघ्र मामले की जाँच करते हुए हेमा देवी के मानदेय भुगतान की समस्या का निष्पादन करने का निर्देश दिया। एक अन्य मामले में नगर परिषद के दो सेवानिवृत सफाईकर्मियों महेंद्र गोप एवं रीछ पाल द्वारा सेवानिवृत्ति के उपरांत दिए जाने वाली सुविधाएं अबतक अप्राप्त होने की गुहार लगाई गई। सेवानिवृत्त कर्मी महेंद्र गोप ने बताया कि 2018 में नगर परिषद से सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में 09 लाख 74 हजार की राशि देय है, किंतु अबतक मात्र 01 लाख रूपये का ही भुगतान हुआ है। इसी तरह 2020 में सेवानिवृत्त रीछ पाल ने बताया कि उनका सेवानिवृत्ति लाभ के रूप में 07 लाख रूपये का भुगतान लंबित है। इन दोनों मामलों पर संज्ञान लेते हुए नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी को सेवानिवृत्त कर्मियों का लंबित भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।_*

 

*_बैठक में सफाई कर्मी आंदोलन समिति के निशा कुमारी सारवान ने बताया कि वर्षों पूर्व वाल्मिकी नगर हरिजन बस्ती में सफाई कर्मियों के लिए निर्मित सात सरकारी आवास बिल्कुल जर्जर है। इसकी शीघ्र मरम्मति की आवश्यकता है। साथ ही कॉलोनी के परती जमीन में अतिरिक्त आवास निर्माण कराकर सफाई कर्मियों के लिए आवासीय व्यवस्था की जा सकती है। बैठक में सफाई कर्मियों ने पूर्व निर्मित ध्वस्त सामुदायिक भवन की मरम्मति सहित एक नया सामुदायिक भवन बनवाने की मांग रखी।_*

 

*_बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय आयोग, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन को जिले में कार्यरत सफाई कर्मियों के लंबित मामलों पर अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया है। साथ ही आयोग कोरोना संक्रमण के दौरान सफाई कर्मियों द्वारा फ्रंटलाईन वर्कर के रूप में किए गए कार्य की सराहना करती है। सफाई कर्मियों के सदप्रयास से गुमला जिले में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आयोग सफाई कर्मियों के लिए आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा, ई-श्रम कार्ड, एवं अन्य सुविधाएं बहाल करने की दिशा में सक्रिय है। अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों को बताया कि गुमला जिले के पालकोट वन परिक्षेत्र का दौरा कर वन्य जीवजंतु के संरक्षण के लिए पर्यावरण एवं प्रदूषण के क्षेत्र में किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इससे पूर्व अध्यक्ष के गुमला आगमन पर उप विकास आयुक्त ने बुके देकर, वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा साल का पौधा तथा जिला प्रशासन ने मोमेंटो देकर उन्हें सम्मानित किया। परिसदन में पुलिस विभाग की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।_*

*उपस्थिति*

बैठक में उपायुक्त/उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी, पुलिस अधीक्षक डॉ.एहतेशाम वकारिब, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्रीकांत, परियोजना निदेशक आईटीडीए इंदु गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सह सदर अनुमण्डल पदाधिकारी रवि आनंद, जिला नजारत उप समाहर्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देवेंद्रनाथ भादुड़ी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सीता पुष्पा, सदर अंचलाधिकारी कुशलमय केनेथ मुण्डू, नगर परिषद के नगर प्रबंधक सहित अन्य विभागीय पदाधिकारी एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

===================================================

कोरोना (कोविड-19) आपातकालीन डायल नंबर:

————————————————–

जिला कोविड कंट्रोल रूम – *06524-223087, 06524-295030*

————————————————–

झारखंड टोल फ्री नंबर – *104*

————————————————–

रांची, रिम्स कॉल सेंटर – *(0651)2542700*

————————————————–

राष्ट्रीय कॉल सेंटर – *011-23978046*

===================================================

Related Post