स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित खलखो के निर्देश पर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा महुआडांड़ की विभिन्न स्थानों पर कैंप लगाकर करुणा का टीका दिया जा रहा है। जिसमें आज शुक्रवार को पूरे महुआडांड़ प्रखंड में 451लोगों को कोरोना का टिका दिया गया है। सत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर महुआडांड़ स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्पर है। वही मोबाइल वैन के माध्यम से भी महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक में हाट बाजार करने आ रहे लोगों को कोरोना से संबंधित जानकारी देकर व टीका का फायदा बताकर उन सभी को भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है।इस कोरोना टीकाकरण अभियान में ए एन एम सरिता एक्का रजिता टोप्पो पी एम डब्ल्यू मनीष कुमार उत्तम कुमार राजीव कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य सहिया ए एन एम, एम पी डब्ल्यू पी एम डब्ल्यू आदि स्वास्थ्य कर्मियों का अहम योगदान है।