Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी को तहे दिल से अनेक अनेक धन्यवाद एवं हार्दिक आभार प्रकट किए

गत 18 जुलाई 2021 को सरकार की मानसून सत्र के पूर्व ही पोटका जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल अपना आवासीय कार्यालय मैं मीडिया के माध्यम से एक महिला जनप्रतिनिधि होने के नाते वैसे असहाय पीड़ित महिलाओं की हक की आवाज सरकार तक पहुंचाने तथा जनहित में समस्याओं का समाधान करवाने की एक जोरदार पहल की गई थी जो आज सफल हुई है जीप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल का कहना है मेरी आवाज सरकार तक पहुंची हो या नहीं यह मैं नहीं जानती लेकिन आज झारखंड के हेमंत सरकार द्वारा यूनिवर्सल पेंशन योजना के तहत वईसी पीड़ित वंचित महिलाओं को आच्छादित करने के प्रावधान लाकर हमारी सारा मांगे पूरी कर दी गई है आज ऐसा महसूस हुआ मानो सरकार ने अक्षरस: मेरी बातें सुनी समझी एवं जनहित निर्णय ली इस कारण से जिप सदस्य श्रीमती प्रतिमा रानी मंडल ने झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी एवं उनके सरकार को तहे दिल से धन्यवाद दी तथा हार्दिक आभार प्रकट की

Related Post