सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में चैम्बर सभागार में शहर के व्यापारी एवं उधमियों के साथ जिला उपायुक्त सूरज कुमार का संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें जिला उपायुक्त सूरज कुमार ने व्यापरियो एवं उधमियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष विजय आनंद मुनका , संचालन महासचिव मानव केडिया एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव अनिल मोदी नें किया।इस अवसर पर विजय आनंद मुनका नें शहर में एयरपोर्ट का निर्माण,जुगसलाई ओवरब्रिज के काम में तेजी,जमशेदपुर में उद्योगों के लिए लैंड क्लस्टर,ट्रेडिंग क्लस्टर,साकची बाजार को अतिक्रमण से मुक्ति,जुगसलाई बाजार में पार्किंग की व्यवस्था,जुगसलाई में फायर सब स्टेशन,कृषि बाजार उत्पादन समिति की समस्याओं का निराकरण स्टेशन रोड की मरम्मत अथवा पुनः निर्माण,टाटा लीज एरिया में रजिस्ट्री शुरू हो,डिमना से दलमा तक रोपवे, जिले में वाहन निर्माण की बड़ी कंपनी खुले,व्यापारियों को आर्म्स लाइसेंस निर्गत करनें की मांग एवं अन्य मांगे रखी।।उपयुक्त नें अपने संबोधन में कहा कि वे मानते है कि शहर का विकास व्यापार के विकास से ही हो सकता है वे लाते नाईट मार्किट के पक्षधर है।कोविड खत्म होने के बाद वे दुकानों को ओर देर रात तक खोलने की अनुमति देंगे।उन्होंने कहा एयरपोर्ट निर्माण की कानूनी उलझनों को सुलझा लिया गया है।कार्य प्रगति पर है।उन्होनें कहा कि jbvnl की व्यसायिक बिजली दर कम करने पर सरकार विचार कर रही है।उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के बाजारों की बंदोबस्ती कर इनके विकास का प्लान सरकार को भेज जा चुका है।उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड का निर्माण जुगसलाई नगरपालिका द्वारा किया जाएगा।उन्होंने कहा कि शहर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा इस बाबत जल्द ही शहर को 2 इंडोर स्टेडियम ओर स्विमिंग पूल की सौगात मिलेगी।उन्होंने सभी व्यापरियोंन को आश्वस्त किया प्रसाशन उनके सहयोग हेतु हमेशा तैयार है।चैम्बर भी प्रशासन को सकारात्मक सहयोग दें।इस अवसर पर मुख्य रूप से नितेश धूत,मुकेश मित्तल,दिलीप गोलछा,किशोर गोलछा,अनिल मोदी,भारत मकानी,ज्वेलर्स एसोसिएशन के विपिन अदेसरा,राजेन्द्र झुनझुनवाला,अखिलेश दुबे एवं अन्य उपस्थित थे।