पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में अपराध मासिक गोष्ठी का आयोजन, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर व्यापक तैयारी करने का निर्देश, नशा की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के निर्देश,
पुलिस अधीक्षक गुमला एहतेशाम बकारीब की अध्यक्षता में आज पुलिस केंद्र गुमला में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। दुर्गा पूजा दीपावली छठ इत्यादि त्योहारों को गुमला पुलिस द्वारा जिला में शांतिपूर्ण स्वच्छ तरीके से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया गया , जो सराहनीय है इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पुलिस अधीक्षक महोदय के तरफ से बधाई दी गई
. त्रिस्तरीय चुनाव हेतु सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया
. अवैध रूप से शराब कोरेक्स गांजा इत्यादि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एवं तस्करी करने वाले के अड्डों पर एवं किन लोगों के द्वारा किया जाता है का चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया
• सभी दागियों और आपराधिक छवि वाले लोगों पर कड़ी नजर रख कर सर्विलांस प्रोसीडिंग की कार्रवाई चलाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया
. वाहन दुर्घटना वाहन चोरी एवं अन्य अपराध को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी को समय-समय पर स्थान बदल बदल कर वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया
• बैंक की सुरक्षा के लिए थाना को विशेष निर्देश दिए गए जिसमें बैंक में आने वाले व्यक्तियों की आईडी की पहचान की जाएगी, बैंक में सुरक्षा के लिए सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की जाएगी उसके अलार्म के कार्यरत रहने के बारे में जांच की जाएगी
. अपराध एवं अपराधियों की सूचनाओं का आदान प्रदान हेतु सभी थाना प्रभारी अपने-अपने सीमावर्ती थाना क्षेत्र के साथ बैठक करने जिसमें चुनाव के संबंध में गढ़बड़ी फैलाने वाले को चिन्हित करने एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु बैठक करने का निर्देश सभी थाना प्रभारी को दिया गया
• थाना स्तर में जितने भी एटीएम हैं उनकी सुरक्षा की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया
• जेल से छूटे अपराधियों पर कड़ी नजर रखकर निगरानी रखे
• महत्वपूर्ण कांडों में त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण कांडों का स्पीडी ट्रायल कराने का निर्देश दिया गया
• 3 साल से अधिक पुराने कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिया गया
. दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जिगजाग स्टाइल से बैरिकेडिंग लगाने एवं समय-समय पर वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया गया
• सभी नक्सली /माओवादी/ अपराधियों उनके समर्थकों /सहयोगी की सूची बनाकर उन पर कड़ी कार्रवाई कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया
• महिलाओं के प्रति होनेवाले अपराध के प्रति संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्रवाई करना
• सभी थानों के आंकड़ों को सीसीटीएनएस में ससमय प्रविष्टि कराने का निर्देश दिया गया
• सभी थाना प्रभारी को नियमित रूप से गाँव मे जाकर पुलिस पब्लिक बैठक करना एवं गांव वाले के साथ मित्रवत व्यवहार रखने का निर्देश दिया गया
• सभी थानों को अधिकाधिक कांड के निष्पादन के लिए लक्ष्य दिया गया l
• सभी थानों के डायन बिसाही नशा इत्यादि कारणों से संवेदनशील क्षेत्रों में समय-समय पर ब्रीफिंग करने का आदेश दिया गया
• गुमला को अपराधमुक्त जिला बनाने के लिये आम जनता से सहयोग करने का आग्रह किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों सम्मानित किया गया
साथ ही साथ अपराध गोष्टी के बाद पुलिस सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों का समस्याओं का सुना गया एवं उनके निराकरण हेतु संबंधित पदाधिकारी को आदेश किया गया