Breaking
Fri. Dec 27th, 2024

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट बदलाव पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की आमजनों से अपील

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट बदलाव पर क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने की आमजनों से अपील

चेंबर के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़। रेलवे द्वारा राजधानी एक्सप्रेस के रूट में बदलाव करने की घोषणा और उसे लागू करने के बाद क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश दिख रहा है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा इस पर कुछ आगे नहीं किए जाने पर रामगढ़ चेंबर ने आगे बढ़ते हुए जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा।

रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के रूट बदलाव पर सभी राजनीतिक दल के अध्यक्ष/सचिव,सभी सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्ष/सचिव,चेंबर ऑफ कॉमर्स के सभी कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, रामगढ़ जिले के सभी बुद्धिजीवी प्रबुद्ध जनों से अपील करती है कि रेलवे द्वारा राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन रांची भाया लोहरदगा रूट से किए जाने पर आंदोलन की रणनीति बनाने पर विचार विमर्श हेतु दिनांक 17 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को शाम के 7:00 बजे से बिजुलिया स्थित चेंबर भवन के सभागार में एक बैठक आहुत की है जिसमें आप सबो की उपस्थिति निवेदित है प्रार्थनीय है।आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आंदोलन की रणनीति को अपना समर्थन दें इसी के सिलसिले में आज चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू,कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार ने बड़कागांव के विधायिका सुश्री अंबा प्रसाद मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल,रामगढ़ की विधायिका श्रीमती ममता देवी, अपर मंडल रेल प्रबंधक पूर्व मध्य रेलवे बरकाकाना रामगढ़ को पत्र सौंपकर पु:न इसी क्षेत्र से राजधानी एक्सप्रेस एवं रांची चोपन एक्सप्रेस को चलाने की मांग करते हुए जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि अगर चेंबर ऑफ कॉमर्स इस मुद्दे पर आंदोलन चलाती है तो उसमें अपना समर्थन दें।

पंकज प्रसाद तिवारी ने आगे कहां की बरकाकाना जंक्शन रामगढ़ तथा आसपास के जिले का सबसे उच्चतम एवं महत्वपूर्ण स्टेशन है स्टेशन के बगल में छावनी का होना गौरव की बात है परंतु रेलवे द्वारा कुछ समय बचाने को लेकर जो मार्ग परिवर्तन किया है। वह सरासर गलत है इससे वीर जवानों,उद्योगपतियों,
व्यापारियों,छात्र-छात्राओं एवं आम जनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसी मुद्दे को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्ली, माननीय केंद्रीय रेल मंत्री नई दिल्ली,अध्यक्ष रेल बोर्ड, हजारीबाग सांसद,रामगढ़,मांडू एवं बड़कागांव विधायक, महाप्रबंधक हाजीपुर पूर्व मध्य रेलवे,डीआरएम धनबाद, डीआरएम रांची,ए डी एम आर बरकाकाना,उपायुक्त रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ के नाम से पत्र देते हुए इस फैसले को बदलने की मांग की है। उपरोक्त बातों की जानकारी चेंबर प्रवक्ता अमरेश ग

Related Post