पोटका के हाता चौक में स्वपन कुमार मित्रा एवं जादूपति गोप के संजुक्त नेतृत्व में पोटका के जुड़ी गांव में अवस्थित रेफरल अस्पताल को चालू कराने के लिए माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता जी को एक लिखित आवेदन दिया गया जैसे कि हस्पताल आज तक पूर्ण रूप से चालू नहीं हुई थी अब तो बंद पड़ा हुआ है। इसका भवन भी जर्जर अवस्था मे हैं मानो अंतिम साँसे गिन रही है । इस अस्पताल से पोटका प्रखंड वासियों का काफी आशा थी । गरीब ग्रामीणों के स्वास्थ्य की परेशानियों का भरोसा था लिखित पत्र में प्रखंड वासियों ने कहा कि आप जब से झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्यभार संभालें है तो हम सभी कोल्हान वासी एक आशा के नजर से आपको देखते है । आपके के अहम लक्ष्य के मध्य ये भी है कि कोल्हान का एक मात्र बड़े अस्पताल एम जी एम को सुधारना । हम लोगों की समझ से ये अस्पताल तभी सुधरेगी जब इस अस्पताल पर भार कम हो और इसका मात्र रास्ता है कि पूरे कोल्हान में अवस्थित सभी प्रार्थमिक चिकित्सा केंद्र, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र, प्रखंड चिकित्सा केंद्र, सदर अस्पताल एवं रेफरल अस्पताल को सुदृढ़ किया जाय तथा सुचारू रूप से संचालन किया जाय । अनावश्यक साधारण मरीज को एम जी एम नहीं भेजा जाय सिर्फ गंभीर मरीजों को ही एम जी एम भेजा जाए । जिससे एम जी एम भी सुचारू रूप से संचालित हो पाएगी । पोटका प्रखंड वासियों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी से नम्र निवेदन किया गया कि हमारे प्रार्थना को गंभीरता से विचार करने के उपरान्त जुड़ी रेफरल अस्पताल को पूर्ण रूप से चालू किया जाए इस अवसर पर बबलू गोप टाटा गोप सुजीत पुराण राजेश नायक आदि उपस्थित रहे