पलामू : पलामू जिले के सतबरवा मेन बाजार में पिता-पुत्र पर तेज धारदार हथियार से हमला करने के आरोप में मंगलवार को तीन सगे भाइयों को जेल भेज दिया गया. विदित हो कि रविवार की रात 9 बजे सतबरवा मेन बाजार और मस्जिद रोड के बीच में अपने घर पर खड़े व्यवसायी बीरा प्रसाद और उसके पुत्र पप्पू प्रसाद पर हथियारों से लैस 5 अपराधियों ने हमला बोलकर तेज धारदार हथियार से वारकर बुरी तरह से जख्मी दिया गया था.
गंभीर रूप से जख्मी बीरा और पप्पू को इलाज के लिए एंबुलेंस से मेदिनीनगर के एमएमसीएच अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए वीरा को रांची के रिम्स रेफर कर दिया था.
इधर, घटना के बाद व्यवसायियों के आक्रोश को देखते हुए दुखन गोसाई के आरोपी तीन पुत्रों को सतबरवा पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया. दूसरी ओर व्यवसायियों में इस बात का रोष है कि मारपीट मामले में 5 लोग शामिल थे.
72 घंटे बीत जाने के बाद भी दो आरोपित अपराधियों को गिरफ्तारी नहीं होना, पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा करता है.